Ram Navami 2023: 'जय श्रीराम' के नारों के साथ भगवामय हुआ जहानाबाद, रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा' - Ram Navami Shobha Yatra in Jehanabad
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में रामनवमी की धूम (Ram Navami in Jehanabad) देखने को मिली. इस मौके पर शहर में कई स्थानों से शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने शिरकत की. पूरा शहर जय श्रीराम के नारे के साथ गूंज उठा. शोभायात्रा में कलाकार राम-सीता, लक्ष्मण, हनुमान और नल-नील बने थे. जिस-जिस रास्ते से शोभायात्रा निकली थी, वहां राम भक्तों पर फूलों की बारिश की गई. तमाम लोग राम भक्ति में लीन दिखे. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर सामाजिक संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के लोग भी इसमें उत्साह के साथ शामिल हुए. वहीं शोभा यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन की भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. सभी चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई. 73 जगह पर मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन की प्रतिनियुक्ति की गई थी. प्रशासन की ओर से शोभायात्रा की वीडियोग्राफी कराया गई. शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकली.