Purnea News: जिला पुलिस की नई पहल, दलित बस्तियों में जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटी पठन-पाठन और खेलकूद की सामग्री - पूर्णिया पुलिस ने बच्चों में बांटी पाठ्य सामग्री
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस के द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए गरीब एवं दलित बस्तियों में जाकर जरूरतमंद बच्चों के बीच पठनपाठन एवं खेलकूद की सामग्री बांटी गई. पूर्णिया में आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद के पहल पर पुलिस ने दलित बस्तियों में जाकर जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन पाठन एवं खेलकूद की सामग्री बाटी शिक्षित एवं स्मृत समाज के निर्माण को लेकर पूर्णिया पुलिस की अच्छी पहल देखने को मिली. वहीं दलित बस्ती के बच्चों ने पूर्णिया पुलिस की इस पहल पर खुशी जताई. अपने बच्चों की पढ़ाने मैं असमर्थ माता-पिता के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ी. पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने पुलिस टीम के साथ जाकर यह कार्य किया. जैसे ही दलित बस्ती में बच्चों एवं उनके माता-पिता को इस बात की जानकारी मिली. उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली दलित बस्ती के बच्चे के माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ रहते हैं. जिससे उनके बच्चे पढ़ाई में पीछे रहते हैं चाह कर भी वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते, वह ऐसे वक्त में पूर्णिया पुलिस के द्वारा यह पहल काफी कारगर देखने को मिली. बच्चे भी चाहते हैं कि बह बड़ा होकर पुलिस अफसर बने और अपने समाज एवं देश का रक्षा करें. आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं, पुलिस उन्हें पढ़ाई कराएगी और उनके सपनों को साकार करेगी. देखें वीडियो..