Purnea News: खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति के लिए हरी झंडी, 14 वाहन मरम्मती दल रवाना
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में गर्मी में पेयजल संकट की समस्या से निबटने के लिए चलंत चापाकल मरम्मति दल को रवाना किया गया. समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाने के बाद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने सभी प्रखंडों में चलंत दल को भेजा है. इस मौके पर मौजूद आपदा प्रभारी पदाधिकारी सह बायसी डीसीएलआर तेज लाल सिंह और नजारत उप समाहर्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाया. इस मरम्मती दल द्वारा जिले के सभी 14 प्रखंडों के पंचायतों में चापाकल की मरम्मति का कार्य होगा. चापाकलों की मरम्मति कार्य के लिए जिला में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. यहां शिकायत भी दर्ज किया जाएगा. इसके अतिरिक्त विभागीय कंट्रोल रूम ने टोल फ्री न० 1800 1231121 भी जारी किया है. कार्यपालक अभियंता मुकेश विश्वास ने बताया कि चापाकलों की मरम्मत के लिए बंद अकार्यरत चापकलों की विवरणी कनीय अभियंता जनप्रितिनिधियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखियागण आदि से संपर्क कर प्राप्त किया जाएगा.