RJD Office में जनसुनवाई, मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किया लोगों की समस्याओं का समाधान - etv bharat bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 5, 2023, 7:24 PM IST
पटना: राजद कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने लोगों की शिकायत सुनी. इस दौरान सहकारिता मंत्री पूरे फॉर्म में दिखे. लगातार उनके पास जमीन विवाद के मामले आ रहे थे और इसको लेकर वह लगातार जिला के अधिकारियों से बातचीत करते नजर आए. गोपालगंज का एक मामला जब आया तो सीधे मंत्री सुरेंद्र यादव ने वहां के जिलाधिकारी को फोन लगाया और शिकायतकर्ता की बात को बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को हम आपके पास भेज रहे हैं और कहीं ना कहीं उसके मामले का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए. जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि जमीन विवाद के मामले ज्यादा थे. लगातार राजद कार्यालय में हर एक सप्ताह यह कार्यक्रम हो रहा है. लोगों की भीड़ भी ज्यादा रहती है. हमारी कोशिश रहती है कि जो भी फरियाद यहां पहुंचते हैं उनकी जो शिकायत होती है उसको लेकर हम संबंधित अधिकारी से बात करके उसका समाधान करे.