Rahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस के 'ब्लैक डे' पर बोली बीजेपी- 'कोर्ट के फैसले पर भी उठा रहे सवाल'

By

Published : Mar 27, 2023, 1:05 PM IST

thumbnail

पटना: बिहार में विधानसभा का बजट सत्र जारी है. इस सत्र के दौरान महागठबंधन सदस्यों के द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में आज विधानसभा सत्र से वॉक आउट किया गया. यही नहीं सभी महागठबंधन नेताओं के द्वारा ब्लैक डे मनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मामले पर बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा है कि अब इन लोगों को कानून पर भी भरोसा नहीं रहा. इस तरह से विपक्षी पार्टियां पोर्टिको में अपनी बात रखते हैं. जबकि आज यहां पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कब्जा जमा लिया, चलिए अच्छी बात है. सत्ता पक्ष के सदस्य भी विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. ये सभी लोग दिखाने के लिए लोग एकजुट हैं. लेकिन असल में इन में कोई एकजुटता नहीं है. ये सभी लोग नरेंद्र मोदी से डरे हुए हैं. आज जदयू के सदस्य भी विधानसभा गेट से लेकर विधानसभा पोर्टिको तक साथ रहे और काली पट्टी भी बांधे रहे. जबकि कांग्रेस के सभी सदस्य काला ड्रेस पहनकर ही पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.