Patna News: मसौढ़ी में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग - demand of changing transformer in Masaurhi
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 28, 2023, 4:43 PM IST
पटना: बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिला. दरअसल, भगवानगंज थाना क्षेत्र के इंदो गांव में पिछले 10 दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है. लोगों का आरोप है कि जले हुए ट्रांसफर को बदलने के लिए कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन फिर भी इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. इसके अलावा रोनिया गांव में भी बिजली आपूर्ति बाधित है और बिजली बिल भी कई लोगों को गलत आ रहा है, जिससे आजीज होकर दो गांवों के सैकड़ों लोगों ने मसौढ़ी अनुमंडल स्थित बिजली कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. गांव के शैलेंद्र पासवान ने कहा कि हमारे गांव में 10 दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है. ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर नजराना की मांग की जा रही है. वहीं हंगामा कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार ने कहा कि बिजली विभाग के नाम पर कई प्राइवेट लोग काम कर रहे हैं और वह गांव गांव में जाकर बिजली बनाने के नाम पर नजराना वसूलते हैं, वैसे लोगों पर कार्रवाई जरूरी है.