पटना AIIMS के 11वें स्थापना दिवस पर बोले स्वास्थ्य सचिव.. संवेदना, संवाद और स्पर्श के साथ मरीजों को देखें डॉक्टर्स - पटना एम्स के डीन उमेश भदानी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना एम्स के 11वें स्थापना दिवस पर रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण और पद्मश्री डॉ बलराम भार्गव मौजूद रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और बीजेपी सांसद छेदी पासवान मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना एम्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ गोपाल कृष्ण पाल ने की. इस मौके पर Patna AIIMS Dean Umesh Bhadani ने कहा कि अपने 11 साल के सफर में पटना एम्स ने इलाज के क्षेत्र में काफी बेहतर काम किए हैं. रोजाना यहां पर 5000 ओपीडी में मरीज आते हैं. उन्होंने कहा कि वह यह मानते हैं कि अस्पताल में इमरजेंसी सेवा को और सुधारने की आवश्यकता है.