Dussehra 2023: मसौढ़ी में शुरू हुई रावण वध कार्यक्रम की तैयारी, गांधी मैदान में बनेगा 55 फीट का रावण - Navratri 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 16, 2023, 8:02 AM IST
पटना: बुराई पर अच्छाई का प्रतीक रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मसौढ़ी में अभी से ही पूरे युवाओं की टीम जुट गई है, रात दिन एक कर रावण कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है. रावण वध समारोह के दिन सबसे पहले राम, जानकी और लक्ष्मण की शोभा यात्रा पूरे शहर में निकाली जाती है. उसके बाद शाम 4:00 बजे गांधी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है. बता दें कि दशहरा को लेकर अभी से ही सभी प्रकार की तैयारी शुरू हो गई है साथ ही दशहरा कमेटी ने इस बार भी धूमधाम से रावण वध कार्यक्रम करने का फैसला लिया है. विजयादशमी के मौके पर 24 अक्टूबर को इस बार मसौढ़ी के गांधी मैदान में रावण वध समारोह का आयोजन किया जाएगा. श्री काली पूजा समिति तारेगना गोला की कमेटी की माने तो इस बार 50 से 55 फीट के रावण का जहां पुतला तैयार होगा वहीं 45 फीट के मेघनाथ और 40 फीट के कुंभकरण का पुतला बनेगा. हालांकि इस बार कमेटी ने बाहर के कारीगरों को मौका नहीं दिया है और सभी मसौढ़ी के ही युवा कारीगर पुतले को तैयार करने में जुटे हुए हैं. रावण वध समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस मौके पर प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुट गई है. चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे, सादे लिवास में पुलिस प्रशासन के अलावा वॉच टावर और ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी. दरअसल श्री काली पूजा समिति की ओर से 42 वर्षों से गांधी मैदान में रावण वध समारोह किया जाता रहा है.
ये भी पढ़ें-