Prashant Kishor : 'तेजस्वी ने कौन बाजीगरी या डिग्री हासिल की है, जिससे चार्टर्ड प्लेन में बर्थडे मानने के लिए पैसा आ रहा?' - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
सारण : जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के छपरा में मीडिया संवाद के दौरान तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि आप एक बार RJD के नेताओं से भी एक सवाल पूछें कि तेजस्वी यादव के पास चार्टर प्लेन में जन्मदिन मनाने के लिए पैसा कहां से आता है? तेजस्वी यादव कौन सा काम करते हैं? ऐसी कौन सी बाजीगरी या डिग्री हासिल की है जो उनके पास इतना पैसा आ रहा है. कोई पत्रकार उनसे ये सवाल नहीं करता है. जो लोग पूछते हैं कि प्रशांत किशोर के पास इतने पैसे कहां से आ रहे हैं तो, उनको बात दूं कि जिन राज्यों में मैंने काम किया है, उनसे मदद मांग रहे हैं. हम चोरी नहीं कर रहे हैं, किसी का लूट नहीं रहे हैं. कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता है कि प्रशांत किशोर ने पैसा लिया है, जो भी पैसा है वो हमारी मेहनत का है जो काम किया है उसका है. बालू का पैसा किस के पास जाता है, ये आपको भी पता है तो आप जाएं और RJD के नेताओं से पूछे कि बालू खनन का पैसा कहां जाता है.