VIDEO: '50 हजार दो और बेटे का शव ले जाओ'.. बिहार में लाचार मां-बाप मांग रहे भीख - बेटे के शव के लिए मां बाप ने मांगी भीख
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के समस्तीपुर में एक पिता अपने बेटे के शव को सदर अस्पताल से लेने के लिए भीख मांगता (Helpless Parents Begging In Samastipur) नजर आया. सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे. आनन-फानन में डीएम साहब तुरंत एक्शन में आए. आरोप है कि पोस्टमॉर्टम कर्मी ने लाश देने के बदले 50 हजार रुपये की डिमांड की थी.