Darbhanga News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत 42 गुम मोबाइल बरामद, लोगों ने कहा-'थैंक्स दरभंगा पुलिस' - दरभंगा में गुम मोबाईल बरामद

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 25, 2023, 1:10 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने लोगों का मोबाईल को ढूंढकर उन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है. दरअसल, दरभंगा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत सोमवार को 42 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. गुम हुआ मोबाईल पाकर लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली. वहीं मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने पुलिस को इस बेहतर कार्य के लिए धन्यवाद दिया. नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा ने बताया कि सुनवाई के दौरान में लोगों से मोबाईल गुम होने की शिकायत प्राप्त होती थी. इसी को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में मोबाईल रिकवरी टीम का गठन किया गया. मोबाईल रिकवरी टीम के सदस्यों के द्वारा तकनिकी अनुसंधान कर संबंधित थाना के सहयोग से गुम हुए कुल 42 मोबाईल फोन बरामद किए गए. इसमें कई विद्यार्थी, समाजसेवी का मोबाइल शामिल है. उक्त सभी बरामद मोबाईल फोन को 'ऑपरेशन मुस्कान के तहत संबंधित मोबाईल धारको सौंप दिया गया है. सागर कुमार झा ने बताया कि 11 थाना से 42 मोबाइल बरामद हुए है। सबसे अधिक 11 बिरौल थाना क्षेत्र से प्राप्त हुए है। तथा कुशेश्वरस्थान- 07, कमतौल थाना - 04, लहेरियासराय थाना - 04, नगर थाना-04, सदर थाना-03, बहादुरपुर थाना-03, भालपट्टी ओपी-02, बहेड़ी थाना-02, घनश्यामपुर थाना -01, मब्बी ओपी-01 मोबाइल बरामद हुए है. इस ऑपरेशन में बिरौल, लहेरियासराय, सदर, नगर, बहादुरपुर, भालपट्टी ओपी, कमतौल, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान, बहेड़ी, मब्बी ओपी के थानाध्यक्ष सहित तकनीकी शाखा और सीआईटी के पुलिसकर्मी शामिल थे.
 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.