Darbhanga News: गश्ती गाड़ी को नाव पर चढ़ाकर पेट्रोलिंग, जलस्तर में वृद्धि के बावजूद दियारा में पुलिस की कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में तिलकेश्वर और कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के दियारा में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. विगत दिनों में कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के बावजूद भी पुलिस अपनी गस्ती को लगातार बढ़ाये हुए है. दरअसल नेपाल के तराई इलाके में वर्षा होने के कारण कोसी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. जिसके कारण तिलकेश्वर और कुशेश्वरस्थान के दियारा में गस्ती रुक गई थी. जिसके बाद दरभंगा के एसएसपी के निर्देश पर कोसी के तेज धारा में नाव पर गस्ती गाड़ी को पार कर दियारा में गस्ती की जा रही है. वहीं दियारा में गस्ती बढ़ने से अपराधियों का खौफ कम हुआ है. कुशेश्वरस्थान पुलिस के इस कार्य की दियारा के हजारों लोग सराहना कर रहे हैं. स्थानीय आशीष कुमार का कहना है कि पहले दियारा में घटना होती थी तो पुलिस को यहां आने में पूरा दिन लग जाता था. खेतों की पगडंडियों से चलकर पुलिस यहां आती थी, लेकिन कुशेश्वरस्थान से फुलतौड़ा सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद दर्जनों गांवों एनएच 56 से जुड़ जाएगा. जिसके बाद दियारा में पुलिस का गस्ती करना और भी आसान हो जाएगा.