गर्भवतियों को सौगात, विधायक ने पुनपुन अस्पताल को सौंपी एंबुलेंस - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
फुलवारी विधायक गोपाल रविदास (Phulwari MLA Gopal Ravidas ) ने मरीजों की सुविधा के लिए एक एंबुलेंस दी. गोपाल रविदास ने सोमवार को विधायक कोटे से एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुनपुन (Primary Health Center Punpun) को सौंपी. हरी हरी झंडी दिखाते हुए विधायक ने इसे रवाना किया. विधायक रविदास ने कहा कि आम नागरिकों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने में सुलभ हो सके और गर्भवती महिलाओं को बिना देर किए सही समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके, इसलिए यह एंबुलेंस प्रदान की गई है. मौके पर बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, पुनपुन थाना प्रभारी के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता रहे.