IMA POP : 'मैं पटना का सूरज कुमार हूं.. हमलोग किसी चुनौती से डरते नहीं हैं' - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून/पटना : पासिंग आउट परेड से आज देश को कई अधिकारी मिले हैं. इसी में से एक हैं पटना के सूरज कुमार. देहरादून में आयोजित हुए पासिंग आउट परेड में सूरज कुमार भी शामिल थे. सूरज के पिता विजय कुमार राय किसान हैं, उनका सीना आज गर्व से चौड़ा था. मां विद्या देवी भी खुशी से फूले नहीं समा रही थी. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सूरज ने अपनी कामयाबी का श्रेय गुरुजनों और परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि इन्हीं की बदौलत आज मैं सेना में अधिकारी बना हूं. जब उनसे पूछा गया कि आने वाले समय में कई कठिनाइयां भी आएंगी तो उन्होंने कहा कि हमलोग किसी बात से घबराते नहीं हैं. सेना के अधिकारी हर समस्या का समाधान निकालकर आगे बढ़ते हैं. बता दें कि आज जहां देहरादून आईएमए से भारतीय सेना को 331 जांबाज अफसर मिले हैं, वहीं गया ओटीए से देश को 72 अधिकारी मिले हैं.