सरकारी विभागों की लापरवाही पड़ रही भारी, वायु प्रदूषण के मामले में टॉप 3 शहरों में शामिल हुआ पटना
🎬 Watch Now: Feature Video
एयर क्वालिटी के मामले में साल 2019 पूरे देश और राज्य के साथ-साथ पटना वासियों के लिए भी बेहद खराब साबित हुआ. पटना में वायु की गुणवत्ता बेहद ही निचले स्तर पर रही और लगातार देशभर में वायु प्रदूषण के मामले में पटना नए रिकॉर्ड बनाता रहा. पटना में लगे एयर क्वालिटी मॉनिटर के मुताबिक वायु प्रदूषण के मामले में पटना देश के टॉप 3 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शुमार हुआ. वायु गुणवत्ता सूचकांक में बिहार के अंदर पटना की हवा सबसे ज्यादा जहरीली और धूल कण से मिश्रित पाई गई. पार्टिकुलेट मैटर 10 और 2.5 लेवल के मामले में भी पटना सबसे खराब स्थान पर रहा. पटना में चल रहे निर्माण कार्य, विशेष रूप से सरकारी निर्माण कार्यों में बरती जा रही लापरवाही पटना की हवा को प्रदूषित करने के सबसे बड़े कारण हैं. इस सच्चाई को बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार घोष ने भी स्वीकारी.