सीटीएस मैदान नाथनगर में पारण परेड: एएसआई रैंक के 88 लिपिक को दिलायी शपथ - एएसआई रैंक के लिपिक का परेड
🎬 Watch Now: Feature Video
नाथनगर के सीटीएस मैदान में (CTS ground Nathnagar ) पारण परेड का भव्य आयोजन किया गया. प्रशिक्षु सिपाहियों व एएसआई के द्वारा भव्य पारंपरिक पारण परेड (Parade of ASI Rank Clerk) की प्रस्तुति की गई. डीआईजी विवेकानंद ने परेड के बाद 88 एएसआई रैंक के लिपिक को शपथ दिलाई. उन्हें सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त किए अनुभवी एएसआई को जहां भी कार्यक्षेत्र दिया जाएगा, उम्मीद है वह अच्छा करेंगे. डीआईजी विवेकानंद ने सीटीएस के प्रशिक्षण के तौर तरीके के बारे में वहां के प्राचार्य मिथिलेश कुमार की भी काफी सराहना की.