Sawan Somvar 2023: गुप्ता धाम में जलाभिषेक को पहुंचे पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम, कुव्यवस्था देख भड़के - Jalabhishek at Gupta Dham in Rohtas

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 11:39 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में सावन के 8वे और अंतिम सोमवारी को शिवालय में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में चेनारी के कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित गुप्ता धाम में शिवलिंग पर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने जलाभिषेक किया. चेनारी से लगभग 17 किलोमीटर की पहाड़ी पर पैदल यात्रा कर मंत्री दिव्य गुफा तक पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ गुफा में जाकर प्राकृतिक शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. बताया जाता है कि गुप्ता धाम में 200 मीटर अंदर गुफा में शिवलिंग अवस्थित है. जहां जिला प्रशासन के द्वारा हर साल सावन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाती है. ताकि, श्रद्धालुओं को सांस लेने में दिक्कत नहीं हो. वहीं सावन के अंतिम सोमवारी पर देर रात से ही हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है. इस दौरान गुप्ता धाम में व्याप्त कुव्यवस्था पर पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि गुफा के अंदर प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है लेकिन स्थानीय स्तर पर कर्मी और अधिकारियों के लापरवाही के कारण ऑक्सीजन की सप्लाई नियमित नहीं हो रही है. जिस कारण श्रद्धालुओं को दिक्कत होती है. उन्होंने इस पर आपत्ति दर्ज की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास होगा कि गुप्ता धाम पहुंचने के मार्ग को सुगम बनाया जाए ताकि विभिन्न राज्य सहित आसपास के भी श्रद्धालुओं को गुप्ता धाम पहुंचने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े और वह बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक कर सकें. पढ़ें पूरी खबर.. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.