Jamui News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 28 मोबाइल और सात बाइक लोगों को सौंपी - जमुई पुलिस अधीक्षक डा शौर्य सुमन
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई: पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोऐ हुए व चोरी किए गए बाइक और मोबाइल वास्तविक मालिक को लौटा दी है. सोमवार को जमुई एसडीपीओ कार्यालय के समीप एक कार्यक्रम का आयोजन कर ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने लोगों के खोए हुए व चोरी हुए 28 मोबाइल और सात बाइक लौटाए. एसडीपीओ कार्यालय के ऊपर सभागार में इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जमुई पुलिस अधीक्षक डा.शौर्य सुमन ने बताया कि आपरेशन मुस्कान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 28 मोबाइल एवं सात बाइक को उनके वास्तविक मालिक को दिया जा रहा है. जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन मीडिया से बात करते हुए बोले कि बेहतर पुलिसिंग के लिए हमें पुलिस मुख्यालय से लगातार निर्देश दिया जा रहा है. इसी के तहत मुख्यालय से ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है हमलोगों को निर्देश मिलते रहते हैं. उक्त लोगों के द्वारा अपने - अपने थाना क्षेत्र में खोऐ सामान के खोजबीन के लिऐ सनहा एवं कांड दर्ज कराया गया था. अपने खोए और चोरी के बाइक और मोबाइल को वापस पाकर लोगों में खुशी की लहर है.