Bihar Politics: 'वज्रपात को प्राकृतिक आपदा नहीं मानती केंद्र सरकार.. तो क्या महामृत्युंजय जाप करा रही?'- नीरज कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 24, 2023, 7:10 PM IST
पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा और प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने संयुक्त तौर पर मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान तीनों प्रवक्ताओं ने केंद्र सरकार पर वज्रपात को प्राकृतिक आपदा नहीं माने जाने पर गंभीर सवाल पूछे और कहा कि बीजेपी बताए कि अगर वज्रपात प्राकृतिक आपदा नहीं है तो क्या वो दैवीय आपदा है? पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि ये जग जाहिर है कि वज्रपात के चलते ज्यादातर गरीब तबके के लोगों की जानें जाती हैं जिनमें खेतिहर मजदूर, छोटे किसान और चरवाहा शामिल हैं. नीरज ने कहा कि केंद्र सरकार की प्राकृतिक आपदा की सूची में बाढ़, सुखाड़, भूस्खलन, भूकंप और साइक्लोन को तो शामिल किया गया है लेकिन वज्रपात को अभी तक शामिल नहीं किया गया है. जबकि बिजली गिरने से सलाना हजारों लोगों की मौतें होती हैं और उनका परिवार उजड़ता है. एक आंकड़े के मुताबिक साल 2022 के दौरान वज्रपात से देश में 2 हजार 183 लोगों की मौत हुई थी. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी इस डर से वज्रपात को प्राकृतिक आपदा में शामिल नहीं करना चाहती है, क्योंकि उसे लगता है कि इस प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को उसे मुआवजा देना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि जब उनके मुताबिक वज्रपात प्राकृतिक आपदा नहीं है तो इसे रोकने के लिए क्या बीजेपी महामृत्युंजय जाप, नवरात्रि का अनुष्ठान करा रही है?