VIDEO: सावन से पहले नाग-नागिन की अठखेलियां, वायरल हुआ वीडियो - ETV Bharat Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज जिले के थावे प्रखण्ड के कविलाशपुर गांव के खेत में एक नाग-नागिन के अठखेलियां करते हुए वीडियो (Nag Naagin video viral) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नाग-नागिन प्रेमालाप करते हुए नजर आ रहे हैं. करीब दो मिनट तक दोनों अठखेलियां करते रहे. इस बीच किसी ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. नाग-नागिन के रोमांस का ये वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. सामान्यत: सांप हल्की-सी आहट होते ही दुबक जाते हैं, मगर वे दोनों सांप अपनी ही मस्ती में रहे. इस दौरान वे कई-कई फीट तक उछले भी रहे थे. इस संदर्भ में स्नेक सेवर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि आम तौर पर सांप के इस दृश्य को देख कर कहा जाता है कि ये अठखेलियां करते हैं या फिर प्रेमालाप करते हैं. लेकिन ये एक मिथ्या है. सच्चाई यही है कि ये सांप एक दूसरे से लड़ाई करते हैं और जो सांप हार जाता है, वह उस इलाके को छोड़ कर जाना होता है. देखें वीडियो..