भोजपुर में नगर निकाय चुनाव: डीएम ने लिया बुथों का जायजा, ठंड की वजह से मतदान में सुस्ती - Bhojpur News
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के भोजपुर में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bhojpur) को लेकर वोटिंग शांतिपूर्ण जारी है. प्रथम चरण में रविवार को चार नगर पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही है. जिसमें बिहियां, जगदीशपुर, शाहपुर नगर पंचायत और पिरो नगर परिषद क्षेत्र में 132 मतदान केंद्र पर वोटिंग हो रही है. जहां 97,493 वोटर मतदान करेंगे. ठंड के बाद भी मतदाताओं की संख्या कम नही है. 12 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हो चुका है. डीएम राज कुमार और एसपी संजय सिंह ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. डीएम राजकुमार ने बताया कि पूरी शांति के साथ मतदान हो रहा है. अब तक 25 प्रतिशत मतदान हो चुका है