Watch Video : पारंपरिक गीत गाकर विधायक रेखा देवी ने किसानों के साथ की धान रोपनी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: मसौढ़ी में धान रोपनी शुरू हो गई है. इस दौरान किसानों की खुशी का ठिकाना तब नहीं रहा जब उनके बीच मसौढ़ी विधानसभा की विधायक रेखा देवी पहुंच गईं. विधायक ने खेत में उतरकर धान रोपनी की और किसानों का मान सम्मान बढ़ाया. विधायक रेखा देवी ने किसानों की हौसला अफजाई करते हुए धान की रोपनी की और गीत गाकर भगवान इंद्र से प्रार्थना की कि भगवान इंद्र मसौढ़ी में अच्छी बारिश करें. मसौढ़ी विधायक रेखा देवी ने कहा कि किसान धरती के भगवान हैं, जो धरती का सीना चीर कर कड़ी मेहनत के साथ खूब पसीना बहाकर फसल उपजाते हैं. वहीं फसल हम सबके घरों तक पहुंचता है और हम लोग आराम से खाते हैं. ऐसे में उन किसानों को मान सम्मान हौसला अफजाई करने के लिए उनके साथ गीत गाकर रोपनी कर रहे हैं. बता दें कि मसौढ़ी विधानसभा में तकरीबन 32 हजार हेक्टेयर में धान की खेती होती है.