मंत्री जमा खान का तेलंगाना दौरा, दोनों राज्यों की अल्पसंख्यक योजनाओं को लेकर की अहम बैठक - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15871615-thumbnail-3x2-jama.jpg)
जेडीयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Minority Welfare Minister Jama Khan ) ने कहा कि अभी हाल ही में तेलंगाना का हम लोगों ने दौरा किया है. तेलंगाना में वहां के मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई और बैठक में अल्पसंख्यकों के लिए दोनों राज्यों में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा हुई है. मंत्री ने कहा कि बिहार में अल्पसंख्यकों के लिए जो योजना चल रही है, उसके बारे में भी तेलंगाना सरकार की तरफ से दिलचस्पी दिखाई गई है. बिहार में छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग चलाया जाता है, उसके बारे में भी तेलंगाना की सरकार ने दिलचस्पी दिखाई है. वहीं हम लोग भी तेलंगाना सरकार की तरफ से गरीब अल्पसंख्यकों को शादी में दी जा रही मदद के बारे में जानकारी ली है. वहां करीब सवा लाख रुपए दी जाती है. बिहार में भी राशि दी जाती है, लेकिन काफी कम है तो उसे हम लोग बढ़ाएंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत भी करेंगे.