Land For Job Scam: 'लालू परिवार के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई', मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: लैंड फॉर जॉब स्कैम में फंसे लालू परिवार के कई सदस्यों की आज दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी हो रही है. वहीं, इसको लेकर बिहार में सियासत गरमायी हुई है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि सीबीआई की तरफ से एक पक्षीय कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से लगातार ऐसी कार्रवाई हो रही है. यह पूछने पर कि आप ही लोगों की तरफ से नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में सबूत दिया गया था. इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि जांच होनी चाहिए लेकिन सिर्फ विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ ही कार्रवाई हो, यह तो सही नहीं है. वहीं, विधानसभा में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन को लेकर श्रवण कुमार का कहना है विपक्षी विधायकों को सदन की कार्यवाही में भाग लेना चाहिए. हालांकि उन्होंने माइक तोड़ने वाले विधायक लखेंद्र पासवान के निलंबन को सही ठहराया.