AIMIM के 4 विधायकों के RJD में शामिल होने पर नितिन नवीन ने कहा- आखिर पारिवारिक पार्टी कब तक चलेगी - ETV Bharat Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए हैं. एआईएमआईएम के विधायकों के आरजेडी में शामिल होने पर बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि एआईएमआईएम के विधायकों को आरजेडी में अपना भविष्य दिखता है. उनको भविष्य मुबारक हो, लेकिन आरजेडी तो डूबती नैया है. मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि आखिर परिवारिक पार्टी कब तक चलेगी. आरजेडी पहले भी बड़ी पार्टी थी और जो लोग गए हैं उन्हें समर्थन कर ही रहे थे. वहीं, तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि समय आने दीजिए धूल चटाने का काम वे लोग करेंगे. बीजेपी मंत्री ने कहा कि बिहार में कोई खेला नहीं होना है. बिहार में सरकार चल रही है और तेजस्वी यादव तो टूरिज्म पर रहते हैं. नेता प्रतिपक्ष के रूप में कभी वे सदन में गंभीरता से किसी सवाल को नहीं रखा और न ही किसी चर्चा में भाग नहीं लिया. देखें वीडियो..