Bihar Politics: 'केन्द्र सरकार समाज में भाईचारा बिगाड़ने का कर रही है काम'- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
🎬 Watch Now: Feature Video
सहरसा: बिहार के सहरसा में महिषी प्रखंड स्थित बहोरवा भेलाही के मौलाना अबुल कलाम आजाद इस्लामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कारवांने इत्तेहाद व भाईचारा कार्यक्रम में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान शिरकत करने पहुंचे थे. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, स्थानीय विधायक गूंजेश्वर साह, एमएलसी खालिद अनवर ,पूर्व विधायक जफर आलम सहित कई गण्यमान लोग शामिल हुए. मौके पर मौजूद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जो विकासात्मक कार्य बिहार में किया है. हम उसे घूमघूम कर लोगों को बता रहे है. साथ ही लोगों से आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश भी दे रहे हैं. आपको पता होगा कि दिल्ली की जो जुमले बाज सरकार है वह हिन्दू- मुसलमान मंदिर- मस्जिद की बातें कर भाईचारा बिगाड़ने का काम कर रही है. हमलोग भाईचारा कायम रखने की बात कर रहे है. किसी भी समाज का धार्मिक ग्रंथ यह नहीं कहता कि भाईचारा बिगाड़ों, भाईचारा जरूरी है. यही वजह है की हमलोग भाईचारा बनाने की बात कर रहे और इसी मकसद से कारवांने इत्तेहाद व भाईचारा कार्यक्रम को लेकर सभी जगह जा रहे हैं. अपने सरकार का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे हैं.