Patna News: शिक्षा पर दो दिवसीय चिंतन बैठक का आयोजन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई चर्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पटनासिटी में सैनिक स्कूल केशव सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में विधा भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रिय चिंतन बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक सत्र का उद्घाटन अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के महामंत्री अवनीश भटनागर ने किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में काफी फेर बदल हुआ है. जहां हमे सभी गुणों में परिपूर्ण होना जरूरी है. शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिये योगाभ्यास, मानसिक तनाव से दूर रहने के लिये गीत-संगीत, खेल-खुद भी जरूरी है. आज हम सभी वेस्ट्रन संस्कृति को अपनाकर अपनी सनातन संस्कृति भूल गए हैं. इसलिय हम सभी शिक्षकों का दायित्व है कि शिक्षा का अलख छात्रों में इस कदर जगाये ताकि आपके द्वारा दी गई शिक्षा उनके मस्तिष्क और ज्ञान का प्रकाश बन सके. आज परिस्तिथियां बदली है, शिक्षा के साथ सभी गुणों में परिपूर्णता जरूरी है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने सभी को ध्यान में रख सभी बातों को सामने रखा है, हमे इस बात का चिंतन जरूर करना है. हमारे विद्यालय से निकला छात्र कहीं और जाये तो उसकी प्रतिभा इस कदर कहे कि यह शिशु विधा मन्दिर का छात्र है. शिक्षक छात्र के बेहतर भविष्य की कामना कर शिक्षा का अलख जागते हैं. इस मौके पर महामंत्री प्रकाश चंद, राम अवतार नरसरिया, रंजीत कुमार वर्मा, नकुल कुमार, निदेशक मंनोज मिश्रा और प्रचार्य देवानंद दूरदर्शी मौजूद रहे.