Bagaha News: आग लगने से सिलेंडर में बलास्ट, शादी वाले घर में लाखों की संपत्ति जलकर खाख - बगहा में अगलगी
🎬 Watch Now: Feature Video
बगहा: बिहार के बगहा में आग लगने भारी तबाही दोखने को मिली है. यहां दो प्रखंड कार्यालय के आवासीय परिसर में आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गए. आग लगने के बाद कॉलोनी में अफरा-तफरी मच है. लोगों ने पहले आग को बुझाने के लिए खुद से मशक्कत की तब तक सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गया और उसने आग पर काबू पा लिया. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने के घर में रखा एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. वार्ड पार्षद अखिलेश कुमार ने बताया कि इन जले हुए घरों में एक गृहस्वामी के घर शादी थी. उसका भी सारा सामान जलकर राख हो गया है. हालांकि अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो कई घर आग की जद में आए होते. वहीं दूसरी तरफ एक अन्य आगलगी की घटना में देर रात 9 घर कर जल गए. घटना विशम्रापुर की है, जहां रात में खाना बनाने के दौरान छिटकी चिंगारी ने 9 घरों को अपने आगोश में ले लिया. प्रशासन की टीम ने सुबह-सुबह पहुंचकर इसका जायजा लिया और फिर राहत सामग्री का वितरण किया.