शराब से मौत पर बोले MLA मनोज मंजिल, कहा- भाजपाई साजिश की जांच हो - Death Due to Poisonous Liquor In Chapra
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor In Chapra) मामले पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी इस मुद्दे पर बहस को लेकर अड़ी हुई है. इसी कड़ी में सत्ता पक्ष से भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल (CPI Male MLA Manoj Manzil) ने शराब से मौत मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपाई साजिश की जांच हो और मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये का मुआवजा मिले. देखें वीडियो..