गया के मलिन बस्ती को नसीब नहीं बुनियादी सुविधा, अधूरी पड़ी हैं योजनाएं - gaya latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
आईएचएसडीपी के तहत गया के कई मलीन बस्ती को विकसित करने का प्रयास किया गया था. केंद्र सरकार की यह योजना पूरे तौर पर कारगर नहीं हो पाई है. मलीन बस्ती के सभी लोगों को पक्का मकान, नाली गली का पक्की करण, सामुदायिक भवन का निर्माण, पेयजल और प्रकाश की व्यवस्था करनी थी, जो आज तक नहीं हुआ. बिनोवा नगर स्लम बस्ती की रहने वाली सुनैना देवी बताती हैं कि उन्हें अधिकांश लाभ नहीं मिल पाए हैं. स्लम बस्ती के विकास के नाम पर ठगी की गई है. कईयों के पास तो पक्के मकान भी नहीं हैं. वहीं, स्थानीय मनोज कुमार सिन्हा बताते हैं कि स्लम बस्ती के बगल में ही उनका मकान है. बस्ती में इस स्थिति से हर किसी को परेशानी झेलनी पड़ रही है. रास्ता और नाली परेशानी का सबब बने हुए हैं. ऐसे में स्लम बस्ती में रहने वाले ही नहीं बल्कि आसपास के लोग भी निगम की उपेक्षा से परेशान हैं.