मौत से पहले का LIVE वीडियो: 'चारो मरेंगे.. ये BMW है.. 300 के पार स्पीड पहुंचेगा' - BMW Accident
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास : उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के पास शुक्रवार को BMW और कंटेनर में टक्कर हुई थी. कार सवार चार लोगों की इसमें मौत हो गई थी. मरने वालों में बिहार के तीन लोग शामिल थे. इससे पहले लाइव वीडियो बनाया गया था. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें 300 के पार स्पीड की बात हो रही थी.