Municipal By Election 2023: प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने लगाया जोर, 9 जून को वोटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में नगरपालिका उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन पूरे दमखम के साथ सभी प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में सुबह से ही चुनाव प्रचार करते दिखे. हर प्रत्याशी अपने-अपने वोटोरों से चुनावी वादे और दावे के साथ अपने वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने का संकल्प लेते नजर आ रहा हैं. नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में आगामी 9 जून को चुनाव होना है. ऐसे में बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशी पूरे जोश और उत्साह के साथ मैदान में दिखाई दिए. हर प्रत्याशी अपने अपने वोटरों से वोट मांगने के दौरान अपने वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने का संकल्प भी लेते नजर आ रहे हैं. अपने वार्ड के जनता की हर समस्याओं पर खरे उतरने के साथ-साथ वार्ड का विकास करने का दावा कर रहे हैं. नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है जिसमें रूबी देवी, विभा देवी, सुषमा देवी, मुमताज आलम, अरमान आलम, मुकेश कुमार उर्फ मुक्कू, रामविषय कुमार, सुनील साव है. बिहार राज्य खाद्य निगम स्थित 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1754 मतदाता वोट करेंगे.