Bettiah News: लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए कलश यात्रा, 9 दिनों तक चलेगा आयोजन - Kalash Yatra for Lakshmi Narayan Mahayagya
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज प्रखंड के मनियारी गांव में 9 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा का उदघाटन बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने फीता काट कर किया. कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से भक्तिमय माहौल में धार्मिक नारों के साथ दर्जनों गांव का भ्रमण करते हुए मनियारी नदी के तट पर पहुंची. जहां पर मुक्तिनाथ मिश्र उर्फ अल्टर बाबा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कार्य कर कलश में जल भरवाने का कार्य किया गया. इस कलश यात्रा में 1101 कुआरी कन्याएं शामिल रहीं. सांसद सतीश चंद्र दुबे दुबे ने कहा कि यज्ञ के आयोजक बधाई के पात्र हैं. महायज्ञ भारत की संस्कृति, भारत के संस्कार, सनातन धर्म को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया गया है. वहीं महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने बताया कि इस महायज्ञ में मेला भी लगा है. जिसमें टावर झूला, ब्रेक डांस और बॉम्बे बाजार आदि हैं, जिससे मेला पूरा आकर्षित हैं.