Patna Fire Video: पटना में कबाड़ में लगी आग, कई पुरानी गाड़ियां जलकर खाक - etv bharat
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी के गर्दनी बाग थाना क्षेत्र में कबाड़ में आग लगने से कबाड़ में रखे पुराने बस सहित कई गाड़ियां जलकर राख हो गई है. यह ऐसी गाड़ियां थीं जो पुलिस द्वारा जब्त की गई थीं और गर्दनीबाग क्षेत्र में उसे रखा गया था. अचानक कबाड़ में आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कुछ ही देर में गाड़ियां धू धू कर जलने लगीं. आग की लपटें देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया , लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि लोग इस आग पर काबू नहीं पा सके. मौके पर बिहार अग्निशमन सेवा के अधिकारी दमकल के साथ पहुंचे. उसके बाद आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. राजधानी पटना में कई ऐसी जगह हैं जहां पर प्रशासन द्वारा जब्त की गई गाड़ियो को रखा जाता है.