Patna News: 'प्रदेश में शांति और सद्भाव है, BJP सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है'- बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल पर बोले JDU एमएलसी - jdu mlc Ravindra Singh

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 12:35 PM IST

पटना: एक तरफ जहां बिहार में लगातार बढ़ रहे हैं अपराधीक घटनाओं से आम लोग परेशान हैं. हर कोई अब इसे जंगल राज रिटर्न कह रहा है. वहीं जेडीयू के विधान परिषद रविंद्र सिंह ने कहा है कि बिहार में शांति है, सद्भाव है और अपराधिक घटनाओं में कमी आई है. रात को 12:00 बजे सड़क पर निकलिए कोई पूछने वाला नहीं है. यह सब बीजेपी की जुमलेबाजी है. बीजेपी असल मुद्दे से लोगों को भटका रही है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हिंदू के नाम पर राजनिती कर रहे हैं. बिहार की जनता इनकी सुनने वाली नहीं है. उनकी बातों को कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. वहीं प्रदेश में इन दिनों लगातार हत्याओं का दौर जारी है. कभी पत्रकार की हत्या हो रही है तो कभी दरोगा की हत्या कर अपराधी फरार हो जा रहे हैं. यहां तक की हत्या के इस दौरा से जनप्रतिनिधि मुखिया और सरपंच भी सुरक्षित नहीं हैं. वहीं बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा है कि बिहार में लगातार हत्या, लूट, दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई हैं. हर आदमी बढ़ते अपराध से परेशान हैं अगर बीजेपी की सरकार आती है तो उन अपराधियों पर बुलडोजर राज चलेगा.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.