अरवल में मां-बेटी को जिंदा जलाने का मामला चिराग पासवान ने संसद में उठाया
🎬 Watch Now: Feature Video
संसद में शुक्रवार को बिहार में बढ़ते अपराध और पिछले दिनों अरवल में घटी घटना को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्र सरकार को बिहार की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. इस पर सदन के सभापति ने कहा कि मुद्दों को उठाया जा सकता है और अगर कोई आपत्तिजनक बात सामने आती है तो उस पर अध्यक्ष द्वारा विचार किया जाएगा. बता दें कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यसभा में शुक्रवार को हंगामा हुआ. बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कानून व्यवस्था की स्थिति को उठाया था. इसपर आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के सांसदों ने खड़े होकर कड़ी आपत्ति जताई.