International Yoga Day in Buxar: 21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, गंगा किनारे होगा भव्य योगाभ्यास - International Yoga Day
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर: देश में 21 जून को प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग मनुष्य को दीर्घायु बनाता है, इसलिए 21 जून को ही योग दिवस के रूप में प्रस्तावित किया गया था. इसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी. इसके बाद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया. बता दें कि 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. इसी क्रम में इस वर्ष भी योग दिवस की तैयारी हर स्तर पर चल रही है. बक्सर की बात करें तो इस बाबत डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि यहां भी केंद्रीय कारा के पास गंगा नदी के किनारे योग दिवस मनाया जाएगा. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग आएंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जिसको करके हम अपने आपको हर तरह से स्वस्थ रख सकते हैं. उन्होंने जिले वासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में वहां पहुंच कर योग का अभ्यास करें.