Holi 2023: होली मिलन समारोह पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन, गीत-गजल और कविताओं के बीच उड़ा गुलाल - वैशाली में होली पर हास्य कवि सम्मेलन
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशाली: होली 2023 (Holi 2023) पर वैशाली में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां होली के तमाम रंग एक साथ दिखे. गीत-कविता और गजल के साथ लोकगीत का सामंजस्य बेहद मनभावन रहा. कार्यक्रम में जहां रश्मि गुप्ता ने अपने बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. वहीं मशहूर सिंगर गोविंद बल्लभ मंच से उतरकर दर्शक दीर्घा में लोगों के बीच होली गीत गाते हुए दिखे. कार्यक्रम में जान डालने का काम किया. अखौरी चंद्रशेखर की मखमली आवाज ने जिस पर लोगों ने खूब तालियां बजाई. कार्यक्रम की शुरुआत रश्मि चौधरी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से किया. इसके बाद आमंत्रित 12 कवि और कवयित्रियों को मौके पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कवियों में विजय कुमार विनीत, शंभू शरण मिश्र, आलोक सिंह, विक्की चौधरी, डॉक्टर रामबालक राय प्रभाकर और आशुतोष सिंह ने शानदार कविता पाठ किया.