Nawada News: 'गरीबों को प्रताड़ित करना बंद करे सरकार', 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन में गरजे HAM नेता - HAM protest on 10 point demands in Nawada

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 17, 2023, 5:00 PM IST

नवादा: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में नवादा समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. भ्रष्टाचार, भूमिहीनों के लिए के लिए 5 डिसमिल जमीन, आजीविका के लिए 1 एकड़ भूमि, सरकारी भूमि पर बसे लोगों को वासगीत पर्चा, अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को प्रताड़ित एवं शोषण, बीपीएल परिवारों को अनियमित बिजली बिल में सुधार, भूदान एवं परवाना में मिले जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त करवाना और शराबबंदी के नाम पर गरीब बेकसूर को प्रताड़ित बंद करने के साथ-साथ ताड़ी पर प्रतिबंध के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. इस धरना प्रदर्शन में हम पार्टी के राष्ट्रीय,  प्रदेश, जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर पार्टी के नवादा जिला प्रभारी और राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य रोमित सिंह ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. यह सरकार गरीब विरोधी कार्य कर रही हैं, जो सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीनों को उजाड़ कर फेंकने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि ताड़ी के नाम पर गरीबों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है. हमारी मां-बहनों के साथ पुलिस मारपीट करती है. शराबबंदी के नाम पर गरीब मुसहर, भुईयां और पासी समाज के लोगों को जेल में डाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.