Bihar Politics : 'थर्ड फ्रंट सहित कई विकल्प हैं.. अभी अमित शाह से मिलने का समय तय नहीं'.. देवेंद्र मांझी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की आज कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन को फैसला लेने के लिए सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के दामाद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र मांझी ने कहा कि हम लोग दिल्ली जा रहे हैं, दिल्ली में आगे की राजनीति का विकल्प तलाशेंगे. थर्ड फ्रंट से लेकर सारे विकल्प हम लोगों ने खुले रखे हैं.
देवेंद्र मांझी ने कहा कि पहले भी जीतन राम मांझी को सीएम पद से हटाया गया और अब मंत्री पद से संतोष सुमन को हटाया गया है. इन सब को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा हुई है. सभी ने सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है. पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी हाथ उठाकर समर्थन किया है.
देवेंद्र मांझी ने कहा कि हम लोग दिल्ली जा रहे हैं, दिल्ली में तीन-चार दिनों तक परिक्रमा करेंगे और आगे की राजनीति की दिशा तय करेंगे. हम लोगों का विकल्प खुला है, अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय तय नहीं है. देवेंद्र मांझी ने कहा कि थर्ड फ्रंट को लेकर भी हम लोगों के पास विकल्प है. महागठबंधन के घटक दल भी उसमें शामिल हो सकते हैं. बीजेपी से कोई ऑफर आया है? इस पर देवेंद्र मांझी ने कहा- आया तो है लेकिन हम लोगों ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.