गोपालगंज: अपनी 'मुक्ति' की राह देख रहा है 42 लाख की लागत से बना शवदाह गृह - bihar government
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज में शवों के संस्कार के लिए बना शवदाह गृह बेहद दयनीय हाल में है. आलम यह है कि यह नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. लेकिन, इस मुक्तिधाम पर ना ही प्रशासन की नजर जा रही है और ना ही जनप्रतिनिधियों की. करीब पांच साल पहले 1 एकड़ 46 डिसमिल में जिले का एकमात्र मुक्तिधाम बना गया. जिसकी लागत 42 लाख आई थी. इसका उद्घाटन तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे ने साल 2014 में किया था. पेश है रिपोर्ट: