Nalanda News: बिहारशरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा पर आज भगवान की प्रतिमा स्थापित, DM और SP की रही मौजूदगी - बाबा मणिराम अखाड़ा में सीताराम की प्रतिमा स्थापित
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18426195-thumbnail-16x9-hdj.jpg)
नालंदा: बिहारशरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई. आज जिला प्रशासन एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाबा मनीराम अखाड़ा पर मूर्ति लाकर इसका समापन किया है. इस मौके पर प्रशासन द्वारा सावधानी बरतते हुए भारी संख्या में पुलिस बल और एसपी के साथ ही डीएम समेत विभागीय अधिकारी जुलूस के साथ मौजूद रहे. बाबा मणिराम अखाड़ा न्यास समिति के अध्यक्ष अमरकांत भारती ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन पूर्व के कई वर्षों से चलता आ रहा है. इस साल दो गुटों के बीच हुए झड़प के बाद शोभायात्रा जो शहर के सोहसराय से निकलकर मनी बाबा के अखाड़ा तक आता था. उसे बीच में ही रोक दिया गया था. जिसकी वजह से यह अपने गंतव्य स्थान मनी बाबा का अखाड़ा तक राम और सीता की मूर्ति नहीं पहुंच पाई थी. इसी वजह से आज शांति समिति बैठक के बाद इसे पुख्ता सुरक्षा की व्यवस्था के लिए पहुंचाया गया. इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापन किया है.