सौरभ राज हत्याकांड: घटनास्थल पर पहुंची FSL की टीम, पीड़ित परिवार ने यहीं जलाया था बेटे का शव - Saurabh Raj murder case
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में रामपुरशाह (Rampurshah) निवासी सौरभ कुमार की हत्या मामले में एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं. शनिवार की रात सौरभ की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने उसकी प्रेमिका के दरवाजे पर ही उसकी चिता जला दी थी.