Fire In khagaria: 24 घंटे में तीन जगहों पर लगी आग, लाखों का नुकसान - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
खगड़िया: बिहार के खगड़िया में 24 घंटे के अंदर तीन स्थानों पर भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. पसराहा गांव में आग लगने के कारण लाखों रुपये के नुकसान की बातें सामने आ रही है. आग लगने के बाद देर से पहुंचने पर दमकल कर्मियों के साथ आक्रोशित भीड़ ने मारपीट भी किया. छोटी पसराहा गांव में अचानक बिजली से शॉर्ट सर्किट से पूरे घर में आग लग गई. स्थानीय लोगों को समझते समझते आग ने विकराल हो गया. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना देते हुए दमकल कर्मियों को बताया कि वहां से उन लोगों को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी देर हो गया. तब गुस्साए ग्रामीणों ने दमकलकर्मियों पर हमला कर दिया. वहीं इस मारपीट मामले में गालियां देने के आरोप में थानाध्यक्ष ने कुछ लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. सूचना मिलते ही दमकल कर्मी लगभग आग लगने के एक घंटे बाद पहुंचे. तब तक वहां के ग्रामीणों ने आग के कुछ हिस्सों पर काबू पा लिया. सभी के घर में रखे बिछावन समेत ,घर में रखे खाने के अनाज सबकुछ जलकर बर्बाद हो गए.