Darbhanga News: ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, कई गाड़ियां जलकर खाक - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: जिले के दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड में लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी से बस स्टैंड में खड़ी कई पुरानी गाड़ियों में आग लग गई. जिसके कारण बस पड़ाव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बस स्टैंड में खड़ी गाड़ियों को चालकों के द्वारा आग की लपटों से दूर किया गया. स्थानीय दुकानदारों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. आग की सूचना सदर थाना के साथ ही अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं मौके पर उपस्थित नील कमल बस के मालिक फूल देव यादव ने कहा कि इस बस स्टैंड की स्थिति बहुत ही खराब है. लगभग 3 महीने से यह ट्रांसफार्मर खराब था. काफी भागदौड़ के बाद 4 दिन पहले ट्रांसफार्मर तो बदला गया, लेकिन ट्रांसफार्मर के आसपास लगे पेड़ को विभाग के द्वारा हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. इस घटना में बिजली विभाग की स्पष्ट लापरवाही है.वहीं मौके पर उपस्थित अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने कहा कि फायर स्टेशन से सूचना मिली कि बस अड्डा में आग लगी है. हम लोग तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और नुकसान का भी आकलन नहीं किया जा सका है.