Chaiti Chhath 2023: पटना में किन्नरों ने की चैती छठ पूजा, गंगा घाट पर उमड़ी भीड़ - Chaiti Chhath 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना में लोकआस्था का महापर्व चैती छठ (Chaiti Chhath in Patna) पूजा के तीसरे दिन भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिये किन्नर भी गंगा घाट पहुंची. मुन्नी किन्नर कई किन्नरों के साथ नाचते-गाते गंगाघाट पहुंची. जहां किन्नरों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठपूजा के मौके पर पटना के घाटों पर कई राज्यों से किन्नर पहुंची. बिहार की पारम्परिक छठ पूजा देखने के लिए घाटों पर काफी भीड़ देखने को मिली. लोकआस्था का महापर्व छठपूजा को देख किन्नर देख दंग रह गये. सभी किन्नरों ने गंगा के तट पर पूरे आस्था और विश्वास के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और कहा कि वास्तविक बिहार पारम्परिक पर्वों का शहर है. छठपूजा के प्रति लोगों की आस्था देख कई किन्नरों ने भी छठ करने का संकल्प लिया. वहीं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर किन्नरों ने समाज में सुख-शांति समृद्धि की कामना की. गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देख किन्नर दंग रह गये. किन्नरों ने कहा कि पारम्परिक पर्वों का शहर बिहार है.