Lakhisarai News: बिहार की बिजली का मेगावाट हुआ चार गुणा ज्यादा '-केंद्रीय ऊर्जा मंत्री
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीसराय: बिहार के लखीसराय मे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के अधीन महारत्न उद्यम पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के विस्तार की आधारशिला रखी. इस परियोजना के तहत पावरग्रिड के वर्तमान उप.केंद्र परिसर में 220 के.वी वोल्टेज स्तर पर उन्नत प्रौद्योगिकी आधारित जीआईएस विस्तार के साथ 400220 के.वी 500 एमवी क्षमता के 2 ट्रांसफार्मर की स्थापना भी की जाएगी. जबकि इस कार्यक्रम में लखीसराय के विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, लखीसराय विधान परिषद सदस्य अजय कुमार उपस्थित रहे. इस अवसर पर पावरग्रिड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के. श्रीकांत, निदेशक परियोजना अभय चौधरी तथा पावरग्रिड एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे. यह परियोजना लखीसराय के आसपास के क्षेत्रों में ऊर्जा की विश्वसनीयता और उपलब्धता को सुगम बनाएगी. इससे न सिर्फ लखीसराय बल्कि शेखपुरा, मुंगेर एवं जमुई जिलों में बिजली की उपलब्धता में सुधार होगा एवं इससे लखीसराय का राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ाव और अधिक मजबूत होगा. इस पहल से लखीसराय में हो रहे विकास की रफ्तार और भी तेज होगी. सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था से पूरे क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास होगा. गौरतलब हो कि विद्युत पारेषण के मुख्य व्यवसाय के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी भारत सरकार की महारत्न कंपनी पावरग्रिड अग्रणी भूमिका निभा रही है.