EID Ul Fitr 2023: गया के गांधी स्टेडियम में अकीदत की नमाज अदा, एक-दूसरे के गले मिल दी बधाईयां
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: बिहार के गया में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई. गया के गांधी मैदान स्थित स्टेडियम में हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी जुटे और ईद की नमाज अदा की. इस दौरान मुल्क में शांति अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई. सुबह के 7:30 बजे नमाज अदा की गई. इसमें शामिल होने के लिए सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग गांधी मैदान पहुंचने लगे थे. ईद की नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर बधाईयां दी गई. छोटे-छोटे बच्चों ने भी एक -दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दी. ईद उल फितर में नमाज अदा करने आए लोगों ने बताया कि 30 दिन का रोजा रखते हैं, तो अंदर से नफरत और जलन खत्म हो जानी चाहिए. हमारे मुल्क में शांति कायम हो. शांति- अमन बना रहे, वहीं भाईचारे का जो माहौल है, वह कायम रहे इसकी दुआ ईद की नमाज में मांगी गई है. गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद का पर्व मनाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा ईद पर्व को लेकर व्यवस्था की गई है. पुलिस की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति हुई है. एसएसपी ने भी लोगों को ईद की बधाई दी है.