Effect of Nitish Kumar Inspection: मंत्री हो या अधिकारी और कर्मचारी, ऑन टाइम आने लगे हैं ऑफिस - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 27, 2023, 7:04 PM IST
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण का असर साफ दिखने लगा है. पटना मुख्य सचिवालय हो या विकास भवन, तमाम दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी समय पर ऑफिस आने लगे हैं. यहां तक कि मंत्री भी एक्टिव दिख रहे हैं. बुधवार को ज्यादातर मंत्री ऑन टाइम ऑफिस पहुंच गएय जो नहीं आ पाए, वह भी जल्दी-जल्दी कार्यालय पहुंचे दिखे. वहीं सचिवालय के कर्मियों की बात करें तो उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के पहले से ही हम लोग समय से कार्यालय पहुंचते हैं. सीएम का जो निर्देश है कि साढ़े नौ बजे तक कार्यालय पहुंच जाना है तो हमलोग उसका पालन कर रहे हैं. कई लोगों ने बताया कि वह लोग तो सुबह 7:00 बजे ही कार्यालय आ जाते हैं, क्योंकि उनमें से कई की ड्यूटी साफ-सफाई की होती है. एक कर्मी ने कहा कि मुख्यमंत्री का निरीक्षण का असर अब दिख रहा है. जो लोग समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे थे, वह भी अब समय पर कार्यालय पहुंचने लगे हैं. उन्होंने बताया कि कई लोग समय से पहले ही कार्यालय पहुंचने लगे हैं. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद से मंत्री भी अब कार्यालय समय से पहुंचने लगे हैं. आपको बताएं कि मंगलवार को जब सीएम विकास पहुंचे थे तो कई मंत्री अपने चैंबर में नहीं थे. इनमें से अधिकतर आरजेडी कोटे से मंत्री हैं.