Gopalganj News: हो जाएं सावधान! अगर यातायात नियमों का उल्लंघन कर चलाएंगे वाहन तो बिना जानें कट जाएगा चालान - गोपालगंज न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 27, 2023, 2:17 PM IST
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालो की अब खैर नहीं है. अब उनका चालान भी कट जायेगा और उन्हें पता भी नहीं चलेगा. जब उनके मोबाइल पर मैसेज आएगा तक उन्हें इस बात की जानकारी होगी की उनका चालान कट गया है. जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसको लेकर जिले की ट्रैफिक पुलिस विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन के नंबर का फोटो खींचने के लिए तैनात है. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए इस कार्रवाई से यातायात के उलंघन करने वालो के बीच हड़कप मच गया है. ट्रैफिक पुलिस को जिला मुख्यालय गोपालगंज के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात किया गया है. बात करें शहर के अंबेडकर चौक की तो यहां ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा बिना हेलमेट, लहरियाकट चलाने वाले, मोडीफाई साइलेंसर, ट्रिपल लोडिंग के साथ वाहन चलाने वाले समेत विभिन्न यातायात के नियम का उलंघन करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर ऑनलाइन चलान काटा गया. इस संदर्भ में ट्रैफिक पुलिस रंजीत कुमार ने बताया की शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ई चालान काटा गया है. जिसमें बीना हेलमेट वाहन चलाने वाले, लहरियाकट, ट्रिपल लोडिंग, या फिर मोडिफाई साइलेसर वाले वाहन चालकों के वाहन का फोटो खींच कर ई चालान काटा जा रहा है. चलान कटते ही उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए यह जानकारी मिल जाती है. उन्होंने बताया की पहले वाहन चालकों को रोक कर एक-एक कर चलान काटा जाता था. जिससे भीड़ लग जाती थी लेकिन अब सिर्फ वाहन के फोटो खींचने के लिए वाहन को रोका जा रहा है.